Nibandh on रेलवे स्टेशन पर दो घंटे in hindi
Answers
Your answer:-
रेल्वेस्टेशन पर दो घंटे
रेलवे स्टेशन पर दो घंटे (निबंध)
रेलवे स्टेशन पर दो घंटे मुझे अपनी परिवार सहित अपने रिश्तेदार के एक विवाह समारोह में दिल्ली से लखनऊ जाना था। हमने समय से पहले ही अपने परिवार सहित चार टिकट रिजर्व करा लिए थे। यात्रा की तारीख पर हम ट्रेन के समय से 2 घंटा पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए ताकि हमें किसी तरह की कोई असुविधा ना हो।
हमारी ट्रेन का समय 5 बजे का था, हम 3 बजे ही स्टेशन पर परिवार सहित पहुंच गए थे। स्टेशन पर जैसे ही हमारी टैक्सी रुकी, कुली लोग हमारी ओर आ गये और पूछने लगे कौन सी गाड़ी है। हमने गाड़ी का नाम बताया तो तुरंत एक कुली ने सारा सामान उठा लिया और बोला चलिए मैं आपको छोड़ देता हूँ।
मैंने उससे मोल-भाव किया और फिर हम लोग कुली के साथ चल पड़े। हमारी गाड़ी आने में काफी समय था, मैंने सोचा इतना लंबा समय प्लेटफार्म पर बिताना बेकार है। हम समय से काफी पहले पहुंच गए हैं, इसलिए मैंने कुली से कहा नहीं तुम वेटिंग रूम में ले चलो। कुली बोला, ठीक है। कुली ने हम लोगों को सामान सहित वेटिंग रूम में छोड़ दिया। मीटिंग रूम में परिवार को बैठाकर प्लेटफॉर्म पर स्टेशन पर टहलने लगा और स्टेशन पर लगी कुछ दुकानों पर सामान आदि देखने लगा। मैंने कुछ जरूरत का सामान खरीदा। परिवार के लिए कुछ सामान और बच्चों के लिए कुछ कपड़े खरीदे। कुछ पत्रिकाएं खरीदी। इस तरह मेरा आधा घंटा बीत गया था।
फिर मैं अपनी वेटिंग रूम में आया और परिवार को बोला गाड़ी आने में समय है, क्यों ना भोजन कर लिया जाए। हमने वेटिंग रूम के क्लॉक रूम में सामान रखा और भोजन करने के लिए स्टेशन के रेस्तरां में चले गए। वहां पर हमने भोजन किया, इसमें हमारा आधा घंटा से अधिक समय निकल गया ।अब ट्रेन आने में केवल आधा घंटा ही बचा था।
हम लोग फटाफट वेटिंग रूम में पहुंचे और अपना सामान लिया। एक कुली को करके हम उस प्लेटफार्म पर पहुंच गए, जहां पर वाली ट्रेन आने वाली थी। ट्रेन सही समय पर आ रही थी और जैसे ही हम पहुंचे उसके 15 मिनट बाद हमारी ट्रेन आ गई।
ट्रेन आते ही हम अपने डिब्बे में चढ़ गए। इस तरह समय का पता ही नहीं चला।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
यदि खेती न होती (निबंध)
https://brainly.in/question/13637426
जीवन मे पर्यावरण का महत्तव पर निबंध
https://brainly.in/question/10626309