Hindi, asked by tejumoon8987, 11 months ago

Nibandh on santulit aahar swasth jivan ka aadhar

Answers

Answered by Anonymous
30

निबंध

" संतुलित आहार : स्वस्थ जीवन का आधार "

____________________________

आहार अर्थात् भोजन , हमारे जीवन के

आधार होता है । भोजन के बिना मनुष्य

जीवित नहीं रह सकता । परंतु आज ,

उद्योगीकरण , आधुनिकरण के दौर में लोग

जंक भोजन अर्थात् ' अस्वास्थ्यकर खाना ' के

तरह कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे है । या यूं

कहें , कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो रहे है ।

बहुत लोगों को लगता है कि , ' भोजन शरीर

का आधार है ' । बात तो सही है कि भोजन

आवश्यक है , परन्तु हम में से कितने लोग यह

जानते है कि, सिर्फ भोजन आधार नहीं होता।

बल्कि ' संतुलित आहार : स्वस्थ जीवन का

आधार ' होता है ।

हमें संतुलित भोजन करने चाहिए , न ज्यादा

न कम । सबसे महत्वपूर्ण बात , वह आहार

ही लेना चाहिए जो हमारे शरीर को हानि न

पहुंचाए । अतः ' स्वास्थ्यकर भोजन ' पर बल

देना, चाहिएं और 'अस्वास्थ्यकर भोजन ' से

बचना चाहिए ।

आखिर हमारा स्वस्थ रहना ( हमारा जंक फूड

देखकर आकर्षित होना से ) ज्यादा महत्वूर्ण

है।

Similar questions