nibandh on Sapne Mein robot se Mulakat
Answers
Answer:
ऐसा मशीनी इंसान जिसके हाथ, पांव, आंख, कान सब कुछ है, वह चलता भी है, बोलता भी है और वो सारे काम करता है जो आप उसे कहते हैं। भावविहीन, संवेदनहीन इस मशीन को जीता-जागता इंसान बनाने की कोशिशें जारी हैं। बता रहे हैं अनुराग मिश्र
आप जो कार, बाइक चलाते हैं या फिर जिस बस, ट्रेन में आप सफर करते हैं यहां तक कि जो कपड़े आप पहनते हैं और जिस सामान को आप खरीदते हैं उसमें भी कहीं न कहीं रोबोट शामिल होता है। रोबोटिक्स, रोबोट से संबंधित विज्ञान और टेक्नोलॉजी है। इसके माध्यम से रोबोट के डिजाइन, निर्माण और अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी मिलती है। सामान्यत: रोबोट की संरचना मैकेनिकल होती है, इसे काइनेमेटिक चेन (गीतिकीय श्रृंखला) कहते हैं। इसकी संरचना मानव के कंकाल की तरह ही होती है। चेन लिंक (उसकी हड्डियों), एक्युटेर्स (मांसपेशियों) और जोड़ों से मिलकर बनती है। ज्यादातर समकालिक रोबोट की संरचना मानव की तरह ही होती है। इसे बिल्कुल मानवीय अंगों के काम करने के तौर-तरीकों के आधार पर बनाया जाता है। इस तरह के रोबोट को सीरियल रोबोट कहा जाता है। रोबोटिक्स शब्द का पहली बार इस्तेमाल इस्साक आसिमोव ने अपनी विज्ञान कथा ‘लायर’ में किया था।
सपने में रोबोट से मुलाकात
Explanation:
कल रात मैंने एक सपना देखा। सपने में मेरी मुलाकात एक रोबोट से हुई। उसने मुझे अपना नाम रोबो बताया।
ये रोबोट मुझसे बड़ा दिख रहा था। इसके हाथों और पैरों में काफी सारे लोहे के पुर्जे लगे हुए थे। यह मेरे द्वारा दिए गए हर एक आर्डर का पालन कर रहा था। सपने में जब मेरी मुलाकात इससे हुई तो मैंने इससे कई सारे काम जैसे कक्षा का गृह-कार्य करवाना, अपना कमरा साफ करवाना और अपने माता-पिता जी की मदद करना आदि करवाए।
मेरी इस मुलाकात ने रोबोट को मेरा एक अच्छा दोस्त बना दिया। लेकिन जैसे ही मैंने कुछ और कार्य कराने का सोचा तब तक मेरी मां ने मुझे नींद से जगा दिया और मेरा रोबोट गायब हो गया।
और अधिक जानें :
सपने में रोबोट से मुलाकात
https://brainly.in/question/14332744