Hindi, asked by vishwassrivastava097, 6 months ago

nibandh on satarka bharat samridh bharat

Answers

Answered by sam0905
2

Answer:

प्रत्येक उत्तम विचार ऊपर से अवतरित होता है | उसका सम्मान होना चाहिये , बिना इस पर विचार किये कि उसका माद्ध्यम क्या है | और यदि वह विचार स्वच्छता से सम्बंधित हो तो न केवल उसका सम्मान होना चाहिये वरन उस पर पूरी तत्परता से अमल भी होना चाहिये | यह इस लिए नहीं की इसको किसी व्यक्ति विशेष ने कहा है , बल्कि इस लिए की हम एक सभ्य समाज के अंग और एक समृद्ध संस्कृति के उत्तराधिकारी हैं | स्वच्छता सभ्य और सुसंस्कृत होने की प्रथम एवं अनिवार्य शर्त है | भौतिक स्वच्छता वैचारिक , धार्मिक और आध्यात्मिक उन्नयन की आधार भूमि है | वैसे तो पशु पक्षी भी अपनी भौतिक स्वच्छता के प्रति सजग रहते हैं परन्तु मनुष्य तो इस सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है अतः उसका उत्तरदायित्व मात्र स्वयं एवं घर परिवार तक सिमित नहीं रह सकता , उसको अपनी संवेदनशीलता का दायरा इससे आगे बढ़ कर ग्राम , मोहल्ला , देश और अनंत प्रकृति तक विस्तृत करना होगा | मनुष्य ईश्वर की ओर से इस प्रकृति का संरक्षक है |

Answered by tjlsagar
0

bb4bv3bhh4hebbeb3vv3 3v3 v3v3vb3b3bb3v3v3v

Similar questions