Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

nibandh on swachata in Hindi write on them​

Answers

Answered by Anonymous
6

स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, कॉलेज आदि) हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है। हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। इसमें बचपन से ही कुशल होना चाहिये जिसकी शुरुआत केवल हर अभिभावक के द्वारा हो सकती है पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है के रुप में।

स्वच्छता

स्वच्छता पर निबंध 2 (150 शब्द)

साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया है जिसे “स्वच्छ भारत” या “स्वच्छ भारत अभियान 2013 ” कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिये।

इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरुरत को समझना चाहिये और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना करना चाहिये। कई क्रियाओं के द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता को प्रचारित किया जाता है जैसे स्कूल परिसरों की सफाई, क्लासरुम की सफाई, लैब की सफाई, स्वच्छता पर पोस्टर बनाना, गंदगी को अलग करना, निबंध लिखना, स्वच्छता पर पेंटिंग बनाना, कविता पाठन, समूह चर्चा, डॉक्यूमेंटरी वीडियों आदि।

Hope it helps you


Brainlyaccount: this is copied answer for google
Answered by Brainlyaccount
8

Answer:

स्वच्छता पर निबंध हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए और दूसरों को भी सलाह देनी चाहिए कि वह भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ सुंदर बनाकर रखें.

अगर हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ नहीं करेंगे तो और कौन करेगा शुरुआत तो किसी ना किसी को तो करनी पड़ेगी अगर आप अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो आप को देख कर आपसे छोटे आपके भाई बहन हम भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाकर रखेंगे .

आप अगर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो आप कई बीमारियों से भी बच सकते हैं जैसे मलेरिया .

मलेरिया आपके आसपास में जब बरसात होती है उसका पानी जो इकट्ठा होता है उसमें से वह मच्छर पैदा होते हैं और आपको मलेरिया का शिकार बना देते हैं तो आप अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए ना की गंदगी अगर आप सफाई रखेंगे तो तो आप एक अच्छे व्यक्ति कहलाएंगे

धन्यवाद


Anonymous: this is copied answer from google
Brainlyaccount: o hello this is not copied answer ok ...i hope u understand
Anonymous: @Brainlyaccount you are ignore the @harshbarote
Anonymous: And mind your work
Brainlyaccount: o hello
Anonymous: yes ignore me
Similar questions