Hindi, asked by shahid9931, 9 months ago

nibandh on swachh Bharat​

Answers

Answered by ismartnani
0

Explanation:

स्वच्छ भारत अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया भारत सरकार का एक सफाई अभियान है। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जी के जन्मोत्सव पर की गई थी, शुरुआत के साथ-साथ इसकी समापन तिथी भी तय कर दी गई जो कि 2 अक्टूबर 2019 है, जब गांधी जी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होंगे।

गांधी जी स्वछता प्रेमी इंसान थे और उन्होने कभी स्वछ भारत का सपना भी देखा था। वे जानते थे कि स्वच्छता किसी भी व्यक्ति के जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है। अगर लोगों ने तब उनकी बात मानी होती और इसे व्यवहार में लाया होता, तो शायद आज देश का ज्यादातर धन बिमारियों के उपचार पर न खर्च होता।

Answered by Anonymous
5

Answer:

Explanation:

स्वच्छ भारत अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया भारत सरकार का एक सफाई अभियान है। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जी के जन्मोत्सव पर की गई थी, शुरुआत के साथ-साथ इसकी समापन तिथी भी तय कर दी गई जो कि 2 अक्टूबर 2019 है, जब गांधी जी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होंगे।

गांधी जी स्वछता प्रेमी इंसान थे और उन्होने कभी स्वछ भारत का सपना भी देखा था। वे जानते थे कि स्वच्छता किसी भी व्यक्ति के जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है। अगर लोगों ने तब उनकी बात मानी होती और इसे व्यवहार में लाया होता, तो शायद आज देश का ज्यादातर धन बिमारियों के उपचार पर न खर्च होता।

Similar questions