Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

nibandh on swachh bharat,swasth bharat 200 words​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer from : https://brainly.in/question/2740361

■■ "स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत"■■

स्वच्छता का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व हैं।स्वच्छता से किसी जगह की सुंदरता बढ़ती है। सुंदर और साफ वातावरण में रहना किसको नहीं पसंद?

जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते है, उसी तरह हम अपने देश की सफाई के बारे में क्यों नहीं सोचते?

हमारे देश,हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। देश अगर स्वच्छ रहेगा, तो देश के पर्यटन क्षेत्र में विकास होगा, जिस वजह से आर्थिक व्यवस्था में सुधार आएगा।

देश को स्वच्छ रखने से और भी कई सारे फायदे है।देश अगर स्वच्छ रहेगा, तो बीमारियाँ नहीं फैलेंगी।वायु शुद्ध और स्वच्छ हो जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।स्वच्छता की वजह से हमारा मन प्रसन्न हो जाएगा।

इसलिए कहा गया है, "स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत"। देश के हर नागरिक ने देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

Similar questions