Nibandh on udaarta dhairya and satkarm...... Yahi hai dharm
Answers
Answer:
उदारता धैर्य और सत्कर्म
Explanation:
उदारता,का अर्थ होता है मन में एक अच्छी दया की और माफ करके की भावना का होना।आज के समय में बोहोत काम लोगों मैं उदारता की भावना होती है।आज का समय बोहोत तेज और आज के समय के लोग बोहोत आक्रामक रवैए के है।एक उदार व्यक्ति बोहोत शांत होता है।
धैर्य भी एक ऐसा गुण है जो आज के समय के लोगों मैं बोहोत कम है।आज लोग बोहोत जल्द अपना आपा खो देते हैं उन्हें सब इंस्टैंट चाहिए।उनका हर काम इंस्टैंट होना चाहिए।कहीं थोड़ा इंतज़ार करना पड़े या लाइन में लगना पड़े तो उस दिन को आज के लोग अपने जीवन का सबसे मुश्किल दिन मानते हैं।सरकार भी जानती कि अब लोग लंबी लाइन मैं नहीं लग पाएंगे इसीलिए अब बैंक के या कोई भी बिल पेमेंट सब ऑनलाइन हो गया है।
इसीलिए आज के इंस्टैंट समय में धैर्यवान व्यक्ति नहीं मिलेंगे।
सत्कर्म एक ऐसा गुण है जो कुछ हद तक कुछ लोग ज़रूर करते हैं।मगर ज़्यादातर लोग सत्कर्म जैसे कि दान करना या दूओरों की मदद करना केवल प्रशंसा पाने के लिए ही करते हैं।इसके पीछे उनका कोई ना कोई मकसद है होता है।हालांकि कुछ लोग सच में दान पुण्य मैं विश्वास करते है और सत्कर्म करके धरम निभाते हैं