Hindi, asked by manunain9546, 6 months ago

NIBANDH SATARKH BHARAT SAMVIRDH BHARAT

Answers

Answered by sudhiragarwal129
0

Answer:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' रखा गया है। यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। यह सम्मेलन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ-साथ हो रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, बीते सालों में देश भ्रष्टाचार पर zero tolerance के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ा है। करप्शन हो, आर्थिक अपराध हो, ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग हो या फिर आतंकवाद या आतंकी फंडिंग हो सब एक दूसरे से जुड़े होते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, बीते दशकों में हमने देखा है कि जब भ्रष्टाचार करने वाली एक पीढ़ी को सही सजा नहीं मिलती, तो दूसरी पीढ़ी और ज्यादा ताकत के साथ भ्रष्टाचार करती है। उसे दिखता है कि जब घर में ही, करोड़ों रुपए कालाधन कमाने वाले का कुछ नहीं हुआ, तो उसका हौसला और बढ़ जाता है। इस वजह से कई राज्यों में तो ये राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया है। पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार का ये वंशवाद, देश को दीमक की तरह खोखला कर देता है।

Explanation:

hope you like my Answer

Please nark me as brainlist

please follow me

Thank you.......

Similar questions