nibandh vriksh Prakriti Ka Anupam Uphar Hai Is par Lekh likhiye 350 shabdo mein . Hindi mein not be able to answer this
Answers
Answer:
Explanation:
सिमडेगा : मानव जीवन रक्षा के लिए जल की जितनी आवश्यकता है, कहीं उससे अधिक जरूरत वायु, ऑक्सीजन की है, जो हमें वृक्षों से प्राप्त होता है। इतना ही नहीं वृक्ष जल संचयन व संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। दुर्भाग्य यह है कि हम अपने शुभचिंतको को पहचानने की भूल लगातार करते आ रहे हैं, जिसका खामियाजा हमें एक-न-एक दिन जरूर भुगतना होगा।
पर्याप्त व स्वच्छ वायु के बिना मनुष्यों व अन्य जीवों को प्रकृति के साथ संतुलन बैठाना कितना दुष्कर होगा। विदित हो कि विकास की धुन में हम इतनी तेज रफ्तार में दौड़ लगा रहे हैं कि भला-बुरा सोचे बिना ही अपने आधार को समाप्त करने पर ही तुले है। उद्योग धंधे लगाने के नाम पर वनों की कटाई जारी है। लकड़ी माफिया वनों में घुसपैठ कर धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे हैं। जाने-अंजाने में ग्रामीण भी वृक्षों के संरक्षण के बजाए उन्हें समाप्त कर रहे हैं। ऐसे में हमें वृक्ष एवं वनों की महत्ता व आवश्यकता को समझते हुए उनकी संरक्षण के लिए ठोस कदम उठानी चाहिए, जिससे हमारे शुभचिंतक को सम्मान मिल सके।
वृक्ष हमारे दोस्त कैसे
प्रकृति के अनुपम उपहार हैं पेड़-पौधे, जो धरती को हरी-भरी रखने के साथ-साथ आजीवन दाता की भूमिका निभाते हैं। वृक्ष हमें प्राणवायु आक्सीजन देने के साथ-साथ जल संरक्षण, वायु संरक्षण, मृदा संरक्षण आदि में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं। वृक्ष जंगली जीवों के लिए वन के रूप में आश्रय प्रदान करते हैं, जो प्राकृतिक संतुलन के लिए बेहद आवश्यक है। इसके अतिरक्त वनों से हमें फर्नीचर व इंधन के लिए लकडि़यां भी प्राप्त होते हैं। पेड़-पौधे हमसे लेते कुछ नहीं,परंतु सर्वदा कुछ-न-कुछा देते रहते हैं।
वृक्षों के संरक्षण का करें प्रयास
लगातार घटते वन क्षेत्र स्वत: एक प्राकृतिक आपदा है। ऐसे में सभी लोगों को वृक्षों के संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। वनों में घुसपैठ करने वाले माफियाओं पर नजर बनाए रखें। साथ ही इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को भी दें। वन क्षेत्र में आग लगाने की घटना पर विराम लगाने हेतु अपेक्षित पहल करें। इसके अतिरिक्त हमें वृक्ष लगाने की भी पहल करनी चाहिए जिससे संतुलन बना रहे।
क्या कहतें हैं पदाधिकारी
वनों के संरक्षण के लिए गार्ड , फोरेस्टर के साथ-साथ वन सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है, परंतु आम लोगों को भी वनों के संरक्षण हेतु पहल करनी चाहिए।
विजय कुमार
जिला वन पदाधिकारी, सिमडेगा
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
Answer:
प्रकृति के अनुपम उपहार हैं हरे-भरे वृक्ष
सिमडेगा : मानव जीवन रक्षा के लिए जल की जितनी आवश्यकता है, कहीं उससे अधिक जरूरत वायु, ऑक्सीजन की है, जो हमें वृक्षों से प्राप्त होता है। ... प्रकृति के अनुपम उपहार हैं पेड़-पौधे, जो धरती को हरी-भरी रखने के साथ-साथ आजीवन दाता की भूमिका निभाते हैं।