nibhand anushashan nta
Answers
Answered by
1
✴ नमस्कार मित्र ..........✌✌
आपका उत्तर यह रहा......⬇
_____________________________
⭐☆ अनुशासन ☆⭐
अनुशासन है देश की जान
अनुशासन जाति का प्राण |
अनुशासन में रहने से ही,
देश का होता है कल्याण | |
अनुशासन का शाब्दिक अर्थ है - शासन के अनुसार कार्य करना | अनुशासन का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है | जिस प्रकार भोजन हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करता है, उसी प्रकार अनुशासन हमारे जीवन रूपी नैया चलाने में सहायक होता है | जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन का होना जरूरी है | घर, स्कूल, कॉलेज, समाज तथा सेना सभी जगह में अनुशासन होना चाहिए | जिस घर में अनुशासन न हो वह घर शांतिपूर्वक नहीं चलाया जा सकता | इसी तरह स्कूल तथा कॉलेजों में भी अनुशासन अनिवार्य है | प्रत्येक कार्यालय में छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक को भी अनुशासन में रहना पड़ता है | सेना में तो अनुशासन का और भी महत्व है | अनुशासन में रहकर काम करना सभ्यता का प्रतीक है | अनुशासन में केवल मानव जाति ही कार्य नहीं करती, बल्कि पशु-पक्षी भी अनुशासन के अनुसार कार्य करते हैं | महात्मा गांधी ने अनुशासन में रहकर ही विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त की | खेल के मैदान में भी खिलाड़ी अनुशासन का पालन करते हैं
अनुशासन अच्छी चीज़ है | यह हमारे चरित्र का निर्माण करती है तथा एकता एवं सहयोग की भावना का विकास करती है | इसलिए यह आवश्यक है कि लड़कों को बचपन से ही अनुशासन सिखाया जाए | उस की उपेक्षा करने वाला व्यक्ति जीवन में सफल नहीं हो पाता | अत: जीवन में सफलता का रहस्य अनुशासन है | हमें सदैव अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए | तभी हम अपने घर, परिवार, समाज, जाति तथा राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं |
_____________________________
✴धन्यवाद.....!!
आशा करती हूं कि आप मेरे इस उत्तर से संतुष्ट
होंगे |⬆
आपका उत्तर यह रहा......⬇
_____________________________
⭐☆ अनुशासन ☆⭐
अनुशासन है देश की जान
अनुशासन जाति का प्राण |
अनुशासन में रहने से ही,
देश का होता है कल्याण | |
अनुशासन का शाब्दिक अर्थ है - शासन के अनुसार कार्य करना | अनुशासन का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है | जिस प्रकार भोजन हमारे शरीर को शक्ति प्रदान करता है, उसी प्रकार अनुशासन हमारे जीवन रूपी नैया चलाने में सहायक होता है | जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन का होना जरूरी है | घर, स्कूल, कॉलेज, समाज तथा सेना सभी जगह में अनुशासन होना चाहिए | जिस घर में अनुशासन न हो वह घर शांतिपूर्वक नहीं चलाया जा सकता | इसी तरह स्कूल तथा कॉलेजों में भी अनुशासन अनिवार्य है | प्रत्येक कार्यालय में छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक को भी अनुशासन में रहना पड़ता है | सेना में तो अनुशासन का और भी महत्व है | अनुशासन में रहकर काम करना सभ्यता का प्रतीक है | अनुशासन में केवल मानव जाति ही कार्य नहीं करती, बल्कि पशु-पक्षी भी अनुशासन के अनुसार कार्य करते हैं | महात्मा गांधी ने अनुशासन में रहकर ही विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त की | खेल के मैदान में भी खिलाड़ी अनुशासन का पालन करते हैं
अनुशासन अच्छी चीज़ है | यह हमारे चरित्र का निर्माण करती है तथा एकता एवं सहयोग की भावना का विकास करती है | इसलिए यह आवश्यक है कि लड़कों को बचपन से ही अनुशासन सिखाया जाए | उस की उपेक्षा करने वाला व्यक्ति जीवन में सफल नहीं हो पाता | अत: जीवन में सफलता का रहस्य अनुशासन है | हमें सदैव अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए | तभी हम अपने घर, परिवार, समाज, जाति तथा राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं |
_____________________________
✴धन्यवाद.....!!
आशा करती हूं कि आप मेरे इस उत्तर से संतुष्ट
होंगे |⬆
Similar questions
English,
8 months ago
Science,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago