Hindi, asked by latifmh05, 7 months ago

Nibhand on problems india is facing due to coronavirus

Answers

Answered by guruamitsingh2345
0

Answer:

"कोरोना महामारी " पूरी दुनिया में फैली ये बिमारी ने अनेक देशों को परेशानी में डाल दिया है। अब इसका संक्रमण भारत में भी दिन ब दिन बढ़ रहा है और भारत को इससे बडी परेशानी हो रही है देश में गरीबों की संख्या भी कम नहीं है जिससे मुश्किलों में इजफा हो रहा है। परंतु भारत के चिकित्सक रात दिन एक करके बिना अपना खायाल किए लोगों को बचा रहे है। चिकित्सक ही नहीं भारत के वीर पुलिस कर्मचारी भी धूप में रहकर हम लोगों की सेवा के रहे हैं। हम इन सब corona warriors को सलाम करते हैं और इनको इसी तरह काम करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं। सिर्फ ये लोग ही भी हम भी इस महामारी से अपना बचाव खुद कर सकते हैं। इस महामारी से भारत की अर्थ व्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है और गरीबी बढ़ गई है । कुछ लोगों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और वो ऐसे ही मरते का रहे हैं । भारत की लेबर को अलग-अलग शहरों से आए हैं उनको भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तोह अपने घर पे नहीं पहुंच पा रहे रास्ते में ही मरते जा रहे हैं । इस महामारी के बाद भारत में बहुत सारे बदलाव आ सकते हैं । नोकरी भी बहुत मुश्किलों से मिलने की संभावना है। हम सबको अपने दम पे भारत को आत्म निरभर बनाना होगा और इसकी अर्थ व्यवस्था को सुधारना होगा। "जय हिन्द ,जय भारत"

Similar questions