Hindi, asked by anushka30, 1 year ago

nibhand on satsangati

Answers

Answered by Anonymous
6
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । समाज का प्रभाव व्यक्ति पर पड़े बिना नहीं रहता ।समाज में सदाचारी और दुराचारी दोनों प्रकार के लोग रहते हैं । दोनों का प्रभाव समाज पर पड़ता है ।
‘सत्संग’ दो शब्दों से मिलकर बना है – सत+संग। सत का अर्थ है अच्छा और संग कहतेहैं-साथ को अर्थात अच्छे लोगों का साथ करना । सत्संग मानव जीवन के लिए अनिवार्यहै । यह वह साबुन है जो मनुष्य के मन के मैल को धोकर शुद्ध बनाता है । ‘सत’ सत्य कोभी कहा जाता है । सत्य सदा निर्मल होता है। जिस प्रकार तन की शुद्धि जल से होती है उसी प्रकार मन की शुद्धि सत्य से होती है ।
सत्संग से सदाचार, धर्मभावना, कर्त्तव्यनिष्ठा और सदभावना आदि गुणों का उदय होता है । सत्संग से आत्मा पुष्ट और पवित्र होती है । सत्संग करने वाला व्यक्ति मन, वचन और कर्म से एक जैसा व्यवहार करता है । उसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता । सत्संग की महिमा सभी संतों ने गाई है । मन की स्व्छता बिनासत्संग के नहीं आ सकती ।
Answered by advancecomputerpnp
2

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । समाज का प्रभाव व्यक्ति पर पड़े बिना नहीं रहता ।समाज में सदाचारी और दुराचारी दोनों प्रकार के लोग रहते हैं । दोनों का प्रभाव समाज पर पड़ता है ।

‘सत्संग’ दो शब्दों से मिलकर बना है – सत+संग। सत का अर्थ है अच्छा और संग कहतेहैं-साथ को अर्थात अच्छे लोगों का साथ करना । सत्संग मानव जीवन के लिए अनिवार्यहै । यह वह साबुन है जो मनुष्य के मन के मैल को धोकर शुद्ध बनाता है । ‘सत’ सत्य कोभी कहा जाता है । सत्य सदा निर्मल होता है। जिस प्रकार तन की शुद्धि जल से होती है उसी प्रकार मन की शुद्धि सत्य से होती है ।

सत्संग से सदाचार, धर्मभावना, कर्त्तव्यनिष्ठा और सदभावना आदि गुणों का उदय होता है । सत्संग से आत्मा पुष्ट और पवित्र होती है । सत्संग करने वाला व्यक्ति मन, वचन और कर्म से एक जैसा व्यवहार करता है । उसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता । सत्संग की महिमा सभी संतों ने गाई है ।

Similar questions