Nibhandh in hindi....
Attachments:

Answers
Answered by
8
Answer:
अनुशासन राष्ट्रीय जीवन के लिए बे ह द जरूरी है। यदि प्रशासन, स्कूल, समाज,परिवार सभी जगह सब लोग अनुशासन में रहेंगे और अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे, अपनी ज़िम्मेदारी समझेंगे तो कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति नहीं होगी। नियम तोड़ने से ही अनुशासनहीनता बढ़ती है तथा समाज में अव्यवस्था पैदा होती है। बड़े होकर अनुशासन सीखना कठिन है।
अनुशासन का पाठ बचपन से परिवार में रहकर सीखा जाता है। विद्यालय जाकर अनुशासन की भावना का विकास होता है। अच्छी शिक्षा विद्यार्थी को अनुशासन का पालन करना सिखाती है। सच्चा अनुशासन ही मनुष्य को पशु से ऊपर उठाकर वास्तव में मानव बनता है। भय से अनुशासन का पालन करना सच्चा अनुशासन नहीं है और ना ही अनुशासन पराधीनता है। यह सामाजिक तथा राष्ट्रीय आवश्यकता है।
देश में व्याप्त तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
अनुशासनप्रिय होने के लिए हमें स्वप्रेरणा के आधार पर कार्य करना होगा।
अनुशासन से अभिप्राय नियम, सिद्धान्त तथा आदेशों का पालन करना है। जीवन को आदर्श तरीके से जीने के लिए अनुशासन में रहना आवश्यक है। अनुशासन का अर्थ है, खुद को वश में रखना।
अनुशासन के बिना व्यक्ति पशु के समान है। विद्यार्थी का जीवन अनुशासित व्यक्ति का जीवन कहलाता है। विद्यार्थी को विद्यालय के नियमों पर चलना होता है। शिक्षक का आदेश मानना पड़ता है। ऐसा करने पर वह योग्य, चरित्रवान व आदर्श नागरिक कहलाता है।
विद्यार्थी जीवन में ही बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक गुणों का विकास होता है अत: उसका भविष्य सुखमय बनाने के लिए अनुशासन में रहना जरूरी है। किसी काम को व्यवस्था के साथ-साथ अनुशासित होकर करते हैं तो उस कार्य को करने में कोई परेशानी नहीं होती। इसके अलावा कार्य करते समय भय, शंका एवं गलती होने का डर नहीं होता है। इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन में रहना जरूरी है।
Hope it's Helpful for you
And Please Mark me in Brainlist.
Answered by
1
Answer:
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है । बिना अनुशासन के विद्यार्थी जीवन जैसे बिन पानी के मछली है।अनुशासन का अर्थ - खुद पर शासन करना है/शासन के पीछे चलना।जिसने अपनी इन्द्रियों पर काबू पा लिया वह पूरी संसार को जीत सकता है। हमे अपनी कक्षा में, अपने विद्यालय में, अपने शहर में , अपने देश में ,इस पूरे संसार में नाम करना है तो हमे खुद को अनुशासन में रखना आती आवश्यक है ।
यदि हम विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन नहीं करेंगे तो हो सकता है आगे चाल कर हमे समाज में वह मान- समान ना मिले जो एक पढ़े लिखे व्यक्ति को मिलता है।
इस प्रकार हमे ये पता चलता है, अनुशासन से हीं विद्यार्थी जीवन है।
hope it'll help u...!!
Similar questions