Hindi, asked by garima9463, 4 months ago

nigodi shabd ka samanarthi shabd​

Answers

Answered by RvChaudharY50
15

प्रश्न :- निगोड़ी शब्द का समानार्थी शब्द ?

उतर :-

हम जानते है कि,

  • निगोड़ी शब्द , निगोड़ा का स्त्रीलिंग होता है l

इसका अर्थ होता है :-

  • जिसके ऊपर कोई बड़ा न हो l
  • जिसके आगे पीछे कोई न हो ।
  • अभागी l
  • बुरी l
  • नीच l
  • कमिनी l
  • लावारिस l

हम जानते है कि,

  • समानार्थी शब्द :- एक ही वस्तु के अनेक समान अर्थ वाले शब्द होते है l
  • इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहते है ।

यह भी देखें :-

आफत का विलोम शब्द क्या होता है

https://brainly.in/question/37401622

रेखांकित संज्ञा का प्रकार लिखिए ।

(1) बंदर उछल रहा है।

(2) ताजमहल बहुत सुंदर है ।

(3) भगवान बुद्ध अहिंसा के पुजारी थे ।

https://brainly.in/question/37412129

Answered by bhatiamona
2

निगोड़ी शब्द का समानार्थी​ शब्द  

निगोड़ी -  निकम्मी, अभागी ,बद-नसीब, बद-बख़्त, बद-क़िस्मत ,बेचारी, लावारिस

समानार्थी​ शब्द : एक ही शब्द के एक से ज्यादा अर्थ निकले उसे सामान्य शब्द कहते है. सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी शब्द कहते हैं।

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। प्रत्येक  सामान्य शब्द का वाक्य प्रयोग के अनुसार ही उचित अर्थ बैठता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8593120

वसंत ऋतू का पर्यायवाची शब्द

Similar questions