Hindi, asked by lily234, 7 months ago

nimanlikhit in hindi on chidyagarh
please ans it in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
3

सरदी के दिनों में पाठशाला में पिकनिक के कई कार्यक्रम बनते हैं। हमारी कक्षा के हिस्से चिड़ियाघर की सैर आई शनिवार को हमें पाठशाला से बस द्वारा चिड़ियाघर ले जाया गया। सबने लाइन से चिड़ियाघर में प्रवेश किया। सीढ़ियों से उतरते बाईं ओर बनी झील में हमें सुंदर पक्षी नजर आए। कुछ तैर रहे थे तो कुछ इधर-उधर पेड़ों पर बैठे थे और कुछ घोंसलों में भी नजर आए। इसके बाद हिरन, चिंपाजी, नीलगाय और सुंदर पक्षियों के बड़ेबड़े घोंसले नजर आए। हमने मगरमच्छ, हाथी, दरियाई घोड़े और बंदर भी देखे। सभी जगह यह हिदायत लिखी थी - कृपया जानवरों को कुछ न खिलाएं। फिर जिराफ़, सिंह, बाघ और चीता देख हमने वहीं चादर बिछाई सबने भरपेट खाना खाया और पाठशाला की ओर लौट आए। जानवरों और पक्षियों के करतब और मीठी आवाज़ मुझे रात भर सपने में आते रहे...

this is ur ans...

hope its helpful to u...

Similar questions