Hindi, asked by tayengmamina95, 2 months ago

nimanlikit mein seh kisi ek vishay par diye gaye sanket binduo ke aadhar par lakbak 80-100 shabdo mein ek annuched likhiye mitrata​

Answers

Answered by anjubisen020
2

Answer:

i hope it will help you. मित्रता एक ऐसी चीज है जोकि किसी को भी किसी भी इंसान के साथ हो सकती है मित्रता मैं किसी को किसी दूसरे इंसान से बहुत लगाव होता है अपनी सारी बातें दूसरे व्यक्ति से शेयर करता है वहां उस व्यक्ति को अपना सब कुछ मानता है और अपने परिवार के सदस्य की तरह ही उससे भी रखता है और मित्रता ज्यादा घनिष्ठ हो तो इंसान दूसरे इंसान से कुछ भी नहीं छुपाता पूरी दिनचर्या साथ बैठकर बताता है लेकिन कुछ लोग दोस्तों के नाम पर मित्रों के नाम पर भद्दा होते हैं जैसे कि अपने मित्र की सारी बातें किसी और व्यक्ति को जाकर बता देते हैं अपने हाथ मारे साथ बीते हुए पल दूसरे को बता देते हैं और कुछ कुछ सूत्रों के नाम पर दूसरे मित्र से गलत काम करवा लेते हैं।

Similar questions