Hindi, asked by rayan2334, 8 months ago

nimilikit prastan bondhu ke aadhar par 100 se 120 sabhdo me shisat sahit ek lagu kata likiye


ek bura kishan ta.Or uske charo putra jhakhar rahe te​

Answers

Answered by ntirkey
1

Answer:

बूढ़ा किसान सके चार पुत्र

एक बूढ़ा किसान । उसके चार पुत्र थे। चारों पुत्र एक-दुसरे से झगड़ते थे। इससे बूढ़ा किसान बहुत परेशान रेहता था। उस बूढ़े आदमी को इस बात का डर रेहता था कि अगर वह मर गया तो उसके बेटों का क्या होगा। इस बात को लेकर वह काफी चिंतित रहता था।

एक दिन उसे एक विचार आया कि वह उन्हें एकता का पाठ पढ़ाएगा। फिर उसने अपने सभी पुत्रों को बुलाया । उसने सभी को एक-एक लकड़ी दिया और कहा कि इस लकड़ी को तोड़ो , सभी ने लकड़ी तोड़ दी । फिर उसने उन्हें दो-दो लकड़ियां दि उन सभी पुत्रों ने उसे भी तोड़ दिया और फिर आखिर में उस बूढ़े आदमी ने उन्हें लकड़ियों का एक-एक गुच्छा दिया और वो लोग उसे तोड़ नहीं पाए।

तब उनके पिता ने कहा कि अगर तुम लोग आपस में ही लड़ते रहोगे तो कोई भी तुम लोग को मर सकता है, अलग कर सकता है।

इसलिए तुम सब को एक जूट मिल कर एकता और प्रेम के भाव से रहना चाहिए , ताकि कोई भी तुम सब को अलग न कर सके ।

Similar questions