Geography, asked by jyotijyoti24791, 9 months ago

nimnalikhit mein se orpic pardesi sang mein kaun sa mil Nahin hai Bharat arab sanyukt arab amirat​

Answers

Answered by paulmrinal01
1

Answer:

अबू धाबी में हिन्दी भाषा अदालतों में इस्तेमाल होने वाली तीसरी आधिकारिक भाषा बन गई है.

इससे पहले अरबी और अंग्रेज़ी थीं लेकिन अब इसमें हिन्दी भी जुड़ गई है. ऐसा न्याय को पाने में किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए किया गया है.

अबू धाबी न्यायिक विभाग का कहना है कि हिन्दी को आधिकारिक भाषा बनाने से लेबर मुक़दमों में न्याय सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिन्दी भाषियों की बढ़ती तादाद के कारण यह फ़ैसला लिया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ यूएई की कुल आबादी 90 लाख है और इसमें दो तिहाई प्रवासी हैं. इन प्रवासियों में 26 लाख भारतीय हैं. यह कुल आबादी का 30 फ़ीसदी है और यह प्रवासियों का सबसे बड़ा हिस्सा है.

अबू धाबी न्यायिक विभाग के अवर सचिव योसेफ़ सईद अल अब्री ने कहा है कि ऐसा न्यायिक विभाग में पारदर्शिता के लिए किया गया है. अल अब्री ने ख़लीज टाइम्स से कहा, ''हिन्दी को अदालती भाषा के तौर पर इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि लोगों को न्याय प्रक्रिया में किसी भी तरह की जटिलता का सामना नहीं करना पड़े.''

Image copyrightGETTY IMAGESनरेंद्र मोदी

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों का प्रभाव कितना है इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत की प्रमुख पार्टियों के नेता इनसे मिलने जाते हैं और अपना चुनावी एजेंडा बताते हैं.

अभी हाल ही में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी यूएई में थे और उन्होंने भारतीयों को संबोधित किया था. नरेंद्र मोदी पीएम बनने से पहले और पीएम बनने के बाद भी ऐसा कर चुके हैं.

पिछले महीने ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने घोषणा की थी कि यूएई और सऊदी अरब ने खाद्य सुरक्षा को देखते हुए भारत में अपने लिए फसल उगाने का फ़ैसला किया है.

'पाक-सऊदी के प्यार' में क्या मोदी ने खड़ी की दीवार?

सऊदी और यूएई से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान क्यों हुए निराश

Image copyright@INCINDIAसंयुक्त अरब अमीरात

Similar questions