Social Sciences, asked by kumardilep199, 10 months ago

nimnlikhit chitr kya kaha raha ha vartmaan corona mahamaari ke door me aai jabardast mandi ne kis prakaar berojgari ko baadaya ha​

Answers

Answered by Kapirajmeenu
4

Explanation:

हम आज जिसका सामना कर रहे हैं, उससे विश्व भीषण आर्थिक मंदी में जा सकता है. यह मंदी ऐसी होगी जिसके बारे में हमने अबतक न पढ़ा है और न सुना है. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि सतत आर्थिक वृद्धि के लिए जो भी उपाय हैं, उनका इस्तेमाल करें ताकि मौजूदा हालतों में बदलाव लाया जा सके.

माल्स, रेस्तरां, बार, होटल सब बंद हैं, विमान सेवाओं और अन्य आवाजही के साधनों पर रोक लगी हुई है. फ़ैक्टरियां, कारखाने सभी ठप पड़े हैं.

ऐसे में संस्थान लगातार लोगों की छंटनी कर रहे हैं और हर कोई इसी डर के साये में जी रहा है कि न जाने कब उसकी नौकरी चली जाए.

इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे-मोटे काम धंधे करके परिवार चलाने वाले लोग सभी घर में बैठे हैं और उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है.

Similar questions