Hindi, asked by jaswanthbhogi22021, 1 month ago

Nimnlikhit sanghya shab do he samane unke bhed likho Nagpur:-

Answers

Answered by Yuseong
7

उत्तर :

दिए गए प्रश्न के अनुसार हमें निम्नलिखित संज्ञा शब्दों के सामने उनके भेद लिखना है।

  • नागपुर → व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्याख्या : इस शब्द से हमें किसी विशिष्ट स्थान 'नागपुर' का बोध हो रहा है , इसलिए यह व्यक्तिवाचक संज्ञा है।

\rule{200}2

अधिक जानें!

संज्ञा के भेद :

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀★ व्यक्तिवाचक संज्ञा

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀★ जातिवाचक संज्ञा

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀★ भाववाचक संज्ञा

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀★ द्रव्यवाचक संज्ञा

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀★ समूहवाचक संज्ञा

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा - जिससे किसी विशिष्ट व्यक्ति , वस्तु, स्थान का बोध हो ।

  • जातिवाचक संज्ञा - जिससे किसी व्यक्ति , वस्तु, स्थान की संपूर्ण जाति का बोध हो ।

  • भाववाचक संज्ञा - जिससे गुण, स्थिति, दशा या भाव का बोध हो ।

  • द्रव्यवाचक संज्ञा - जिससे किसी पदार्थ या द्रव्य का बोध हो ।

  • समूहवाचक संज्ञा - जिससे किसी समूह का बोध हो ।
Similar questions