Hindi, asked by adilrehan0802, 8 months ago

nimralikhit jankari par adharit patr - lakhan kijiye: aditya sadan,indira nagar , kasturba gandhi Marg, aurangabad se aditya borkar ,police inscpector , police station , shivaji nagar , aurangabad - 431001 ko loud speakero ke shor se hone wale pareshaniyao ki shikay kate hua patr likhta hai.

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
34

निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए।

आदित्य सदन, इंदिरा नगर, कस्तूरबा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से आदित्य बोरकर, पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस स्टेशन, शिवाजी नगर, औरंगाबाद - 431001 को लाउडस्पीकरों के जोर से होने वाली परेशानियों की शिकायत करते हुए पत्र लिखता है।

                                                                                       दिनाँक: 11/11/2020

सेवा में,

श्रीमान् आदित्य बोरकर,

पुलिस इंस्पेक्टर,

पुलिस स्टेशन, शिवाजी नगर,

औरंगाबाद - 4310001 (महाराष्ट्र)

          विषय : लाउडस्पीकर से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र

माननीय इंस्पेक्टर महोदय,

              मैं सुनील कामत, आदित्य सदन, कस्तूराब गाँधी मार्ग, औरंगाबाद का निवासी हूँ।  हमारे क्षेत्र के निवासी पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकरों से होने वाले शोर के कारण बेहद परेशान हैं। कुछ लोग अपने कार्यक्रमों के आयोजनों में ऊँची आवाज लाउडस्पीकर लगाकर गाना बजाते हैं, और देर रात तक बजाते हैं, जबकि 10 बजे के बाद तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है। हम लोग लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशान हैं। मना करने के बावजूद भी हमारी कोई नही सुनता और लाउडस्पीकर बंद नही होता। ज्यादा टोकने पर लाउडस्पीकर बजाने वाले हमें ही धमकी देते है।

महोदय हमारा शांति से जीना मुश्किल हो गया है। मेरे घर में मेरे बीमार पिता हैं, जिनको लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशानी होती है। इस कारण मैं परेशान होकर आपको ये पत्र लिख रहा हूँ, कि आप इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करें और लाउडस्पीकर को तेज बजाने पर अंकुश लगायें।

धन्यवाद,

एक नागरिक,

सुनील कामत,

आदित्य सदन, इंदिरा नगर,

कस्तूबर गाँधी मार्ग,

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पेय जल की आपूर्ति के लिए अधिकारी को पत्र लिखिए

https://brainly.in/question/1550862

═══════════════════════════════════════════

एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं। उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए वन पयार्वरण विभाग को एक पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10502147

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by dikshasasane128
18

Answer:

i hope you got your answer

Attachments:
Similar questions