Hindi, asked by ravneetkaur1234, 6 months ago

ninda का विशेषण क्या होगा? hindi mai​

Answers

Answered by swayamsiddha100
9

Answer:

nindaniya athwa nindit

Answered by franktheruler
0

निंदा का विशेषण होगा निंदनीय

  • निंदा का अर्थ होता है किसी की चुगली करना या किसी के लिए बुरा बोलना ।
  • निंदनीय का अर्थ होता है निंदा के लायक ।
  • विशेषण : वे शब्द जो किसी मनुष्य , प्राणी या वस्तु की विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहते है। विशेषण किसी के गुण भी होते है व दोष भी। इसका अर्थ है कि चाहे किसी में कोई दोष हो तो भी वह उसकी विशेषता है। जैसे काला, गोरा, बुरा, अच्छा आदि।
  • विशेषण के प्रकार :
  • गुण वाचक विशेषण : विशेषण का वह रूप जो किसी के गुण बताता हो । उदाहरण : नीरज तेज दौड़ता है । यहां तेज शब्द विशेषण है।
  • संख्या वाचक विशेषण : किसी संज्ञा की संख्या बताने वाले शब्द संख्या वाचक विशेषण कहलाते है। इस शहर में पांच किले है। इस वाक्य में पांच संख्या वाचक विशेषण है।

#SPJ3

Similar questions