Hindi, asked by jayavardhansingh, 9 months ago

Nindak ki ninda se bhala hi hota hai iise rekhankit karte hue ek laghu katha likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
0

निन्दक की निंदा से भला ही होता है

इस पंक्ति का अर्थ है किसी की निंदा करने से उस व्यक्ति की भलाई होती है| किसी की आलोचना करने से उसका भला ही होता है| किसी की बुराई की ओर उसकी ध्यान दिलाना उसके लिये अच्छा हो होता है|  निंदक मतलब निंदा करने वाला  इससे उसे अपनी गलतियों को जानने का अवसर मिलता है  

ताकि वह अपनी गलतियां सुधार सके|

यह एक छोटी सी कहानी है:

एक बार हमारे स्कूल में एक लड़की गाँव से पढ़ने आई| हम सब कक्षा में उस लड़की की निंदा करते थे | उस लड़की की भाषा और उसके कपड़ों का मज़ाक बनाते थे| उस लड़की ने हमें कभी जबाव नहीं दिया और न कभी भी लड़ाई की| उस लड़की ने इसे अपनी निंदा नहीं समझी और हमारी बातों को अपनी कमी समझी और अपने में सुधार किया|

एक दिन जब वह हमें मिली तब बहुत सुंदर लग रही थी और वह एक बैंक में काम कर रही थी| वह एक सरकारी कर्मचारी बन गई थी| उसको देख कर लग नहीं रह रहा था कि एक गाँव से आई है| वह एक दम अलग सी बन गई थी और उसके बात करें का तरीका भी हम लोगों की तरह हो गया था|

इस कहानी से हमें यही सिख मिलती है कि कोई हमारी बुराई करे तो उससे सीखना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4122603

Kabir Ne nindak ko Paas rakhne ke liye Kyun kaha hai

Similar questions