Nindak ki ninda se bhala hi hota hai iise rekhankit karte hue ek laghu katha likhiye
Answers
निन्दक की निंदा से भला ही होता है
इस पंक्ति का अर्थ है किसी की निंदा करने से उस व्यक्ति की भलाई होती है| किसी की आलोचना करने से उसका भला ही होता है| किसी की बुराई की ओर उसकी ध्यान दिलाना उसके लिये अच्छा हो होता है| निंदक मतलब निंदा करने वाला इससे उसे अपनी गलतियों को जानने का अवसर मिलता है
ताकि वह अपनी गलतियां सुधार सके|
यह एक छोटी सी कहानी है:
एक बार हमारे स्कूल में एक लड़की गाँव से पढ़ने आई| हम सब कक्षा में उस लड़की की निंदा करते थे | उस लड़की की भाषा और उसके कपड़ों का मज़ाक बनाते थे| उस लड़की ने हमें कभी जबाव नहीं दिया और न कभी भी लड़ाई की| उस लड़की ने इसे अपनी निंदा नहीं समझी और हमारी बातों को अपनी कमी समझी और अपने में सुधार किया|
एक दिन जब वह हमें मिली तब बहुत सुंदर लग रही थी और वह एक बैंक में काम कर रही थी| वह एक सरकारी कर्मचारी बन गई थी| उसको देख कर लग नहीं रह रहा था कि एक गाँव से आई है| वह एक दम अलग सी बन गई थी और उसके बात करें का तरीका भी हम लोगों की तरह हो गया था|
इस कहानी से हमें यही सिख मिलती है कि कोई हमारी बुराई करे तो उससे सीखना चाहिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4122603
Kabir Ne nindak ko Paas rakhne ke liye Kyun kaha hai