Hindi, asked by asu321, 4 months ago

nipat kise kahate hain​

Answers

Answered by hawkeye1485
6

Answer:

जो अव्यय किसी शब्द के बाद लगकर उसके अर्थ को बल प्रदान करते हैं, वे निपात कहलाते हैं। निपात को अवधारक भी कहते हैं। यह शब्द किसी बात पर जोर देने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।

निपात के उदाहरण

(i) उसने मुझसे बात तक नहीं की।

(ii) टीचर के आने भर की देर थी, सब शांत हो गये।

(iii) हमने ही यह कार्य पूरा किया है ।

(iv) कल मेरा मित्र भी आएगा।

उपर्युक्त वाक्यों में तक, भर, ही, भी आदि शब्द अर्थ को बल प्रदान कर रहे हैं। ये शब्द ‘निपात’ कहलाते हैं।

Similar questions