Hindi, asked by mirzashereen1, 9 months ago

Nirdesh anusar Vakya Parivartan kijiye Uske pass ghadi to Thi lekin theek Nahin thi (Mishra Mein Badliye)

Answers

Answered by bhatiamona
3

निर्देश अनुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए , उसके पास गाड़ी तो थी लेकिन ठीक नहीं थी | मिश्र वाक्य में बदलिए

उसके पास गाड़ी तो थी लेकिन ठीक नहीं थी

मिश्र वाक्य : उसके पास पास जो गाड़ी थी, वो ठीक नहीं थी।

मिश्र वाक्य : ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं। मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

मिश्र वाक्य के उदाहरण :

1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।

2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।

3. यदि परिश्रम करोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे।

Answered by nikhiltech
0

Answer:

oppppppp level and okkkk

Similar questions