nirdeshan hai kya Uske baare mein pura detail Hindi mai
Answers
Answered by
3
निर्देशक कम्पनी के कार्यों को करने वाले व्यक्ति है, जिन्हें हम संचालक कहते हैं। इनके द्वारा जो कार्य किया जाता है उसे कार्य निर्देशन (Direction) कहते हैं। संचालकों से आशय ऐसे व्यक्तियों से होता है जो कंपनी के प्रबंध का कार्य करते हैं। कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिये यह आवश्यक है कि व्यक्तियों के एक समूह को एक ही व्यक्ति से तथा एक ही प्रकार के निर्देशन प्राप्त होते हैं। यह पथ प्रदर्शन एवं पर्यवेक्षण की वह प्रक्रिया है जो अधीनस्थों को इस प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित करती है जिससे समाज एवं व्यवसाय दोनों लाभान्वित हों। प्रबंध विज्ञान में संचालन को ही निर्देशन कहा जाता है। प्रबंध विज्ञान के कर्इ विद्वानों ने संचालन को प्रबंध के प्रकार्यों में सम्मिलित किया है इनमें बेशलर (Washler) तथा मसारिट (Massarit) एवं कुटन्ड्ज व ओडोनेल (Kooniz and O'Donnel) प्रमुख हैं। इसके विपरीत हेनरी फेयोल (H. Fayol) ने निर्देशन के स्थान पर आदेश, (Command), मेरी कुशिंग नाइल्स (Mary Cushing Nilces) ने नेतृत्व (Leadership) तथा र्इ. एफ. एल. ब्रेच (E.F.L.Brech) ने अभिप्रेरण (Motivation) शब्द का प्रयोग किया है। आदेश नेतृत्व, अथवा अभिप्रेरण शब्दों का प्रयोग संचालन में की जाने वाली क्रियाओं के संबंध में ही किया गया है। परन्तु इन शब्दों के शाब्दिक अर्थों में अन्तर होने के कारण निर्देशन का अलग से अध्ययन किया जाता है।
Similar questions