Hindi, asked by adityadangi1050, 3 months ago

.
.No.
अनुच्छेद - राष्ट्रीय पक्षी maur​

Answers

Answered by rajputNika769
1

Answer:

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है । मोर देखने में आकर्षक लगता होगा न खास तौर पर बरसात के मौसम में जब वह अपने रंग बिरंगे पंख फैला कर नाचता है । यह एक बडा पक्षी है, गिध्द से भी बडा । इसके आकर्षक रंगीन पंखों की लम्बाई लगभग 1 से 15 मीटर होती है ।

किन्तु मोरनी को प्रकृति ने इतने सुन्दर पंख नहीं दिये है, हालांकि मोर के सर पर मुकुट जैसी जो खूबसूरत कलंगी होती है वह मोरनी के सिर पर भी होती है । मोर की लम्बी गर्दन पर सुन्दर नीला मखमली रंग होता है, किन्तु मोरनी की गर्दन हरा रंग चमकीला पन लिये होती है ।

Similar questions