Hindi, asked by ITzNoBitA, 11 months ago

No Spam !!!
_______________

देश में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए 'नवभारत टाइम्स' समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by heyj3
22

Explanation:

सेवा में,

संपादक,

नवभारत टाइमस , नई दिल्ली

महोदय,

मैं आपके दैनिक लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से समाज और सरकार का ध्यान भ्रुण हत्या में हो रही वृद्धि की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। आशा है जनहित में मेरा पत्र अवश्य प्रकाशित कर कृतार्थ।

गत तीन-चार वर्ष से भू्रण-हत्या में निंरतर वृद्धि हो रही है। अल्ट्रासाउंड कराकर लिंग की जानकारी प्राप्त करना गैर कानूनी होते हुए भी निर्बाध रूप से जारी है। जैसे ही पता चलता है कि कोख में लड़की पल रही है, उसकी हत्या कर दी जाती है। कुछ लालची डाॅक्टर गर्भपात करते समय किसी भी प्रकार की जानकारी लेना आवश्यक नहीं समझते। इसका एक दुष्परिणाम सामने यह आ रहा है कि हरियाणा तथा अन्य कई राज्यों में लिंग अनुपात गड़बडा गया है। कन्याओं की संख्या मंे गिरावट आने से लड़कों के विवाह हेतु योग्य युवरियँा मिलना कठिन हो गया है। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। भ्रुण हत्या पर तुरन्त रोक लगाना आवश्यक हो गया है। इसके लिए व्यावहारिक सुझााव यह है कि लड़कियों को बढावा दिया जाना चाहिए। उनकी शिक्षा को निःशुल्क बनाना, उनके विवाह में आर्थिक मदद देना तथा उनके कन्याधन योजना चलाना रहेगा। भू्रण हत्या के दोषी को सख्तसजा मिलानी चाहिए।

भवदीय

ITzNoBitA

संयोजक

जनचेतना मंच, दिल्ली

दिनांकः ……………………….

Answered by dezisantosh
9

Answer:

hope it helps dear

please mark as brainliest

answer given with attachment

Attachments:
Similar questions