Hindi, asked by ITzNoBitA, 1 year ago

No Spam !!
__________

दो दिन की वर्षा के पश्चात सड़कों और नालों की दुर्दशा और जनता की परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by KarunaAnand
40

सेवा में ,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

खैरा , (जमुई )

विषय - वर्षा के पश्चात सड़कों और नालों की दुर्दशा और जनता की परेशानियों को उजागर करने हेतु |

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मैं खैरा प्रखंड का रहने वाली हूं और यहां क्रमश 2 दिन से वर्षा हो रही है | जिसके कारण हमारे प्रखंड में सभी जगह सभी सड़कों और सभी नालों की दुर्दशा बहुत खराब हो चुकी है | सड़के पानी से लबालब भरे हैं | और नालों में पानी इतना भर गया है की वह नाले तोड़कर बाहर आ रही है |

अब तो हमारे घरों में भी पानी घुस रहे हैं | सभी जानवरों तथा सभी लोगों का जीना मुश्किल हो गया है | सब लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है |

अतः श्रीमान से नर्म निवेदन है कि हमारी इस परेशानी को समझे और इसके निवारण हेतु कुछ सफल कदम उठाए |

भवदीय

मृदुला गर्ग

Answered by dezisantosh
11

Answer:

please mark as brainliest please dear

hope it helps dear

Attachments:
Similar questions