Sociology, asked by mpakistanpakistan1, 1 month ago

nojawan nasal me nasha aawar ashya k estemal k barhty howy rujhan ko kaisy control kya ja skta ha​

Answers

Answered by qwstoke
0

नवजवान नस्ल में नशे के इस्तेमाल के बढ़ते हुए रुझान को निम्न प्रकार से कंट्रोल किया जा सकता है।

  • आज के नवजवानों में शराब, तम्बाकू तथा अफीम के नशे की लत बुरी तरह से लग गई है, युवाओं में इस लत के प्रति आकर्षित होने की तादाद बढ़ रही है ।
  • इस प्रकार की लत से युवाओं को छुटकारा दिलाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
  • एंटि ड्रग थेरेपी का प्रयोग किया जा सकता है।
  • युवाओं को प्यार से समझा बुझा कर सही रास्ता दिखाया जा सकता है।
  • नशे के कारण हुए दुष्परिणामों पर आधारित फिल्में दिखाकर हम उनकी यह आदत छुड़ा सकते है।
  • आजकल रिहैबिलिटेशन सेंटर्स है जहां ऐसे बच्चों तथा युवाओं का इलाज किया जाता।
  • कई सामाजिक संस्थाएं है जो नशा छुड़ाने के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा प्रयत्न करती हैं।

Similar questions