Nokri ke liye ptr lekhan in hindi
Answers
Answer:
so easy................ write your subtution it will be done.... please mark me as brainest answer than I will answer all your questions
Answer:
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
न्यू ब्राइट फ्यूचर स्कूल,
दिल्ली
विषय – गणित के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि दैनिक भास्कर समाचार-पत्र में 10 अप्रैल 2020 को गणित के शिक्षक के लिए विज्ञापन में प्रकाशित किया गया था उसी के संदर्भ में मैं आपसे गणित शिक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं।
मेरा नाम विजय कुमार है और मैं वर्तमान में एक कोचिंग संस्थान में गणित के शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मुझे गणित विषय पढ़ाने का 5 वर्ष का अनुभव है। मेरे द्वारा पढ़ाये गये विधार्थी आज सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में उच्च पदों पर आसीन है।
मैं नवीनतम और सरल पद्धति द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाता हूं जिससे कम समय में विद्यार्थी अधिक ज्ञान प्राप्त कर पाते है। मेरा बायोडाटा मैंने इस प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न किया है।
अत: मैं आशा करता हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का अवसर देंगे। मेरा यह आग्रह स्वीकार करने के लिए मैं आप का बहुत-बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
दिनांक : 11.04.2020
विनीत,
विजय कुमार
मोबाइल नं.- xxxxxxxxxx
or
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
विश्व पब्लिक स्कूल,
जयपुर
विषय – अस्थायी हिंदी शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि “राष्ट्रदूत” दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार मैं आपके विद्यालय में अस्थायी हिंदी शिक्षक पद के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं मेरी मेरी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण इस प्रकार है –
मेरी व्यक्तिगत जानकारी –
नाम- विकास शर्मा
पिता का नाम- गुलजारीलाल शर्मा
पता – वार्ड नंबर 22, महात्मा गांधी रोड, जयपुर
जन्म तिथि- Nov।। 18 , 1980
मोबाइल नं.- xxxxxxxxxx
राष्ट्रीयता – भारतीय
शैक्षणिक योग्यता –
१। हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी लब्घांक 80% सन 1990 (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से) विषय – विज्ञान गणित वर्ग।
२। सीनियर हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी लब्घांक 85% सन 1991 (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से)
३। B।A। उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी लब्घांक 70% सन 1994 (राजस्थान यूनिवर्सिटी)।
मैंने उप सभी मार्कशीट की कॉपी इस प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न की है। मैं स्वस्थ एवं कर्मठ युवक हूं मैंने उक्त सभी परीक्षाएं नियमित छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है। मुझे हिंदी टंकण का अच्छा अभ्यास है तथा एक प्राइवेट कोचिंग में मुझे 2 साल का अनुभव भी प्राप्त है।
यदि मेरी अस्थायी हिंदी शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाती है तो मैं आपके विद्यालय में इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाऊंगा और अपने कार्य व्यवहार से सभी को संतुष्ट करूंगा।
अत: सानुरोध प्रार्थना है कि मुझे उक्त पद पर नियुक्ति प्रदान कर अनुग्रहित करें।
सधन्यवाद
दिनांक : 20.02.2020
विनीत,
विकास शर्मा