Notice about cycle in hindi
Answers
Answered by
0
कोलकाता।लोक कल्याणकारी योजना सबुज साथी के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही साइकिल बर्दवान के हाईस्कूल में 37 रुपए में मिल रही है। चौंकिए मत, स्कूल में अध्यननरत कक्षा 9वीं व 10 वीें के 108 छात्रों को दी गई सबुज साथी साइकिलों के लिए प्रत्येक छात्र से 37 रुपए वसूले गए।पैसे नहीं देने पर साइकिल नहीं देने की धमकी भी दी गई। एक छात्र का आरोप है कि स्कूल की ओर से दो दिन पहले नोटिस दिया गया।
उसमें कहा गया कि साइकिल के लिए किराए के तौर पर 37 रुपए देना पड़ेगा। प्रधान सहकारी शिक्षक सरोज कुमार पाल ने बताया कि बर्दवान की एक संस्था से साइकिल ली गई थी। जिसे स्कूल तक पहुंचाने के किराए में खर्च हुए 37 रुपए लिए जा रहे हैं।
उसमें कहा गया कि साइकिल के लिए किराए के तौर पर 37 रुपए देना पड़ेगा। प्रधान सहकारी शिक्षक सरोज कुमार पाल ने बताया कि बर्दवान की एक संस्था से साइकिल ली गई थी। जिसे स्कूल तक पहुंचाने के किराए में खर्च हुए 37 रुपए लिए जा रहे हैं।
Similar questions