Hindi, asked by kaurvarinder69, 9 months ago

notice on coronavirs in hindi

Answers

Answered by truptib312
1

Explanation:

कोरोना वायरस (Corona Virus) या COVID-19 कई वायरस (विषाणु) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में फैलता है. अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 3200 लोगों की जान जा चुकी है और 94 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस वायरस का यह नाम किसने रखा और क्यों रखा?

दरअसल,एक वायरस और उसके कारण फैलने वाला रोग अलग अलग होता है.जैसे; एचआईवी वह वायरस है जो एड्स रोग का कारण बनता है. इसी प्रकार ‘खसरा’ एक रोग है और इसको फ़ैलाने वाले वायरस का नाम है 'रुबेला’

बीमारियों का नाम क्यों रखा जाता है? (Why diseases are Named)

बीमारियों को एक विशेष नाम इसलिए दिया जाता है ताकि उसकी संक्रामकता/प्रसार, गंभीरता, रोकथाम और उपचार के लिए टीके के प्रयास सफल दिशा में किया जाएँ. यदि रोग का नाम ही नहीं रखा जायेगा को डॉक्टर्स को यह जानने में परेशानी होगी कि बीमारी क्या हो सकती है और कौन सा इलाज करना है?

इसलिए रोगों को आधिकारिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण (आईसीडी) International Classification of Diseases (ICD) में नामित किया जाता है.

WHO-NAMED-CORONA

वायरस का नाम कौन रखता है? (Who gives Name to Virus)

वायरस का नाम; नैदानिक परीक्षणों, टीकों और दवाओं के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके आनुवंशिक संरचना के आधार पर रखा जाता है. वायरोलॉजिस्ट और अन्य वैज्ञानिक समुदाय इस काम को करते हैं. वायरस का नाम इंटरनेशनल कमिटी ऑन टैक्सोनॉमी ऑफ वायरस (ICTV) द्वारा रखा गया है.

कोरोना वायरस का नाम कोरोना ही क्यों रखा गया है? (How Corona Named)

कोरोना शब्द का लैटिन भाषा में मतलब होता है क्राउन या मुकुट. 'कोरोना' प्लाज्मा की एक आभा को भी कहा जाता है जो सूर्य और अन्य सितारों के चारों ओर होती है. सूर्य का कोरोना बाहरी अंतरिक्ष में लाखों किलोमीटर तक फैला होता है और इसे सबसे आसानी से पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान देखा जाता है, लेकिन इसे कोरोनोग्राफ की मदद से भी साफ-साफ देखा जा सकता है.

जब वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप के जरिये देखा तो उन्हें वायरस, क्राउन या सूर्य के करॉना जैसा दिखाई दिया. दरअसल, यह वायरस गोल है और इसकी सतह पर सूर्य के करॉना की तरह प्रोटीन की स्टेन्स यानी शाखाएं उगी हुई हैं; जो हर दिशा में फैलती हुई महसूस होती हैं ठीक जैसी कि सूर्य की आभा की किरणें. इसी कारण इसका नाम कोरोना रखा गया है.

please mark me brainliest

hope it helps you

Similar questions