Notice writing ...CBSE GRADE 10 HINDI
Answers
नवजीवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल
सूचना
राजस्थान शैक्षिक भ्रमण
दिनांक: २७/०१/२०२१
आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय के दश्वी कक्षा के तीस छात्रों को राजस्थान शैक्षिक भ्रमण पर ले जाना चाहते है। भ्रमण, सुबह ६:०० बजे, तारीख ३१/०१/२०२१ को होगा। दसवीं कक्षा के जिन तीस छात्रों को इस भ्रमण पर जाने का इच्छा करते है, वह अपने-अपने नाम अपने कक्षाध्यापक को दे। इससे जुड़ी ओर जानकारी पाने के लिए कक्षाध्यापक से सम्पर्क करे।
हस्ताक्षर
आस्तिक शाक्य
हेड ब्वायं
☯सूचना लेखन से ओर कुछ संबंधित जानकारी:-
➜ आंकड़ों के साथ भविष्य में आयोजित होने वाले किसी समाहरो, कार्यकर्म आदि के विषय में बताना ‘सूचना’ कहलाता है।
➜ ‘सूचना’ के ज़रिए लोगों को भविष्य में होने वाली घटनाओं या कार्यक्रमों से अवगत कराया जाता है।
✿ सूचना दो प्रकार की हो सकती है:-
- सुखद।
- दुखद।
☆ सुखद सूचना के अंतर्गत खेल, प्रतियोगिता समारोह आदि की जानकारी आती है।
☆ दुखद सूचना के अंतर्गत किसी की मृत्य, घटना आदि संबंधी जानकारी दी जाती है।