Hindi, asked by anjudubai13, 4 months ago

Notice writing ...CBSE GRADE 10 HINDI

Attachments:

Answers

Answered by swayamprava12
3

नवजीवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल

सूचना

राजस्थान शैक्षिक भ्रमण

दिनांक: २७/०१/२०२१

आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय के दश्वी कक्षा के तीस छात्रों को राजस्थान शैक्षिक भ्रमण पर ले जाना चाहते है। भ्रमण, सुबह ६:०० बजे, तारीख ३१/०१/२०२१ को होगा। दसवीं कक्षा के जिन तीस छात्रों को इस भ्रमण पर जाने का इच्छा करते है, वह अपने-अपने नाम अपने कक्षाध्यापक को दे।‌ इससे जुड़ी ओर जानकारी पाने के लिए कक्षाध्यापक से सम्पर्क करे।

हस्ताक्षर

आस्तिक शाक्य

हेड ब्वायं

☯सूचना लेखन से ओर कुछ संबंधित जानकारी:-

➜ आंकड़ों के साथ भविष्य में आयोजित होने वाले किसी समाहरो, कार्यकर्म आदि के विषय में बताना ‘सूचना’ कहलाता है।

➜ ‘सूचना’ के ज़रिए लोगों को भविष्य में होने वाली घटनाओं या कार्यक्रमों से अवगत कराया जाता है।

सूचना दो प्रकार की हो सकती है:-

  • सुखद।
  • दुखद।

सुखद सूचना के अंतर्गत खेल, प्रतियोगिता समारोह आदि की जानकारी आती है।

दुखद सूचना के अंतर्गत किसी की मृत्य, घटना आदि संबंधी जानकारी दी जाती है।

ओर थोड़ा सूचना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अटैचेमेंत को देखे।

I HOPE IT HELPS YOU ☺️

Attachments:
Similar questions