Np
कारण बताएँ
मैंने उस कंपनी के हिस्सेदार की तरफ पहली बार श्रद्धाभाव से देखा।" लेखक के मन में हिस्सेदार
साहब के लिए श्रद्धा क्यों जग गई?
लेखक के मन में हिस्सेदार साहब के लिए श्रद्धा जाग गई क्योंकि बस इतनी वृद्धावस्था में (खटारा) थी कि
कभी भी वह रुक सकती थी, किसी पेड़ से टकरा सकती थी या टायर से हवा कभी भी निकल सकती थी,
कंपनी का हिस्सेदार ऐसी पुरानी बस की तारीफ कर रहा था। इस भावना को देखकर लेखक के मन में उसके
प्रति श्रद्धा जागी कि वह इसे चलाने जा रहा है ।
मा. please explain me this question in English
Answers
the writers's mind aroused reverence for the partner because the bus for so old fashioned ( sour). Any time it could stop, hit a tree or the air could out of the tire anytime. the company partner was praising such an old bus . Seeing this feeling in the writers mind that he is going to run it .
Answer:
बस की हालत बहुत ही खस्ता थी। लेखक के अनुसार उस बस के अंदर बैठना अपने प्राणों का बलिदान देने जैसा था और उसका हिस्सेदार-साहब तो पूरे रास्ते उस बस की तारीफ़ों के पुल बाँधते रहे थे।
उसकी बातें सुनकर तो उनको ये लग रहा था कि ये नई बस हो।
जब गिरते-पड़ते वह बस चल रही थी, तो नाले के ऊपर पूलिया पर उसके खराब हो जाने पर सबके प्राण संकट में पड़ सकते थे।
लेखक के अनुसार अगर बस स्पीड पर होती तो पूरी बस नाले पर जा गिरती, पर बस का मालिक था कि वो बस की खस्ता हालत में भी उसे चला रहा था पर उससे ये न हो सका कि वो बस के टायर ही नए लगवा लेता।
लेखक को लगा हम सबसे महान तो ये है जो इसकी ऐसी हालत देखकर भी इस बस से यात्रा करने में तनिक भी घबराया नहीं।
वाकई में ये काबिले-तारीफ़ है कि प्राणों की परवाह न कर इस पर बैठा है।
तो उसकी उस पर विशेष श्रद्धा जाग गई।