Hindi, asked by chhayapatidar81, 10 months ago

nuh ka asali naam kya tha with Dukhi hokar Kyon Rote the​

Answers

Answered by shishir303
5

प्रश्न : नूह का नाम क्या था? वह दुखी होकर क्यों रोते थे?

उत्तर ►

नूह  का असली नाम लशकर था। वे अरब में एक में पैगंबर थे। यूँ तो वे बेहद दयालु और सज्जन प्रवृत्ति के व्यक्ति थे लेकिन एक बाद एक कुत्ते के प्रति वे निर्दयी हो उठे थे। चूँकि इस्लाम में कुत्ते को गंदा जीव माना जाता है, और नूह इस्लाम के पैगंबर होने के कारण इसी धारणा के शिकार हो गये और उन्होने एक बार एक कुत्ते को बुरी तरह दुत्कार दिया। जिस कारण वो कुत्ता दुखी होकर बोला मैं अपनी मर्जी से कुत्ता नही बना हूँ और ना ही तुम अपनी मर्जी से इंसान पाये हो। खुदा ने हमको उसकी मर्जी से बनाया है, इसलिये खुदा के बनाये सारे जीव बराबर हैं। ये बात नूह के दिल को चुभ गयी और उन्हे कुत्ते के प्रति किये अपने दुर्व्यवहार का जिंदगी भर पछतावा होता रहा और वो जिंदगी भर इस बात के लिये दुखी होकर रोते रहे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

(क) 'नूह' नामक पैगंबर के बारे में बताइए I

https://brainly.in/question/14562794

═══════════════════════════════════════════

(ग) अरब में लश्कर को नूह के नाम से क्यों याद करते हैं ?  

https://brainly.in/question/14564117

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions