Hindi, asked by abhay9761, 1 year ago

nye Metro line ka udghatan ko Lekar do vyaktiyo ki baatcheet ko samvad ke roop Mein likhiye​

Answers

Answered by Anonymous
1

नमस्कार मित्र,

रमेश: और भाई, सुप्रभात, कैसे हो, इतनी सुबह-सुबह कहां जा रहे हो?

सुरेश: अरे भाई सुप्रभात, मैं तो अच्छा हूं आप बताइए कैसे हैं?

रमेश: भाई मैं भी अच्छा हूं। इतनी सुबह-सुबह कहां जा रहे हो?

सुरेश: मैं तो बस यही सब्जी मार्केट जा रहा हूं।

रमेश: अच्छा-अच्छा, मुझे लगा आप नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन देखने जा रहे होंगे।

सुरेश: नई मेट्रो लाइन?

रमेश: हां, मैंने आज ही सुबह सुबह अखबार में देखा कि हमारे प्रधानमंत्री भारत की पहली मेट्रो लाइन का उद्घाटन आज करेंगे, सुबह 8:00 बजे।

सुरेश: अच्छा है, इतने सालों बाद ही सही पर भारत से मेट्रो तो आई।

रमेश: हा यार।

सुरेश: क्यों ना हम भी मेट्रो का उद्घाटन देखने चलें।

रमेश: अरे छोड़ ना यार। टीवी पर ही देख लेंगे।

सुरेश: अरे पर, टीवी वाले अच्छे से दिखाते नहीं है।

रमेश: हां यार तू सही कह रहा है, अच्छा तो आज हम 11:00 बजे मिलते हैं, सैमसंग ग्राउंड में।

सुरेश: अच्छा ठीक है, अब मैं चलता हूं।

रमेश: ठीक है-ठीक है, बाय।

सुरेश: बाय।

आशा है कि यह उत्तर आपकी सहायता करेगा..........☺☺


abhay9761: thx bro
Anonymous: ☺☺
Anonymous: hey! wanna tell u something, will I?
abhay9761: yes whi not
abhay9761: I have asker one mare question if you know then plz reply
Anonymous: I'm unable to make @chandra @bindu on some @words
Anonymous: so plz. take care of it....okay?
Anonymous: sorry, but I am unable to answer it.
abhay9761: OK no problem
Answered by tanvibhalla008
0

Answer:

रमेश - और भाई! सुप्रभात।

सुरेश - अरे भाई! सुप्रभात।

रमेश - कैसे हो?

सुरेश - मैं ठीक हूं। तुम बताओ कैसे हो?

रमेश - मैं भी कुशल मंगल हूं। सुना है, आज मेट्रो की पिंक लाइन का उद्घाटन है?

सुरेश - इस लाइन के आरंभ होने से लोगों को बहुत लाभ होगा।

रमेश - अरे भाई हमें मेट्रो की किसी लाइन से कोई फायदा नहीं होने वाला। हमें तो बैटरी रिक्शा ही भला लगता है।

सुरेश - क्या बात कर रहे हो? अब तुम को कहीं दूर जाने के लिए बसों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। लगता है तुमने मेट्रो पिंक के स्टॉपेज नहीं पढ़े?

रमेश - अगर ऐसी बात है तो मेट्रो की यह लाइन का बहुत फायदा है।

सुरेश - क्यों है ना यह लाइन सबके लिए फायदेमंद! आपको भी आराम और बच्चों को भी आराम।

रमेश - वाह भाई! मेट्रो एक फायदे अनेक।

Similar questions