O अनौपचारिक पत्र राकेशको उसके मित्र संजय ने लड़े भाईले विवाह मे शानिन सेनेका लामंत्रण पत्र भेजा झामपनी कामियात्रा कश्य वह समरोह में शामिल न होको कारण अपने मित्र संजय को शुभकामनाएं patra likhie
Answers
Answer:
172-मॉडल टाऊन,
नई दिल्ली।
जनवरी 10, 20....
मेरे प्रिय रविन्द्र,
डर है कि तुम मुझसे नाराज़ होगे। मैं तुम्हारे भाई के विवाह पर उपस्थित नहीं हो सका। इसके पीछे एक कारण था।
मैं बहुत अच्छे से घर से तैयार हो कर तुम्हारे भाई की शादी पर आने के लिए निकला। जैसे ही मैं अपना स्कूटर चालू करने लगा, मेरी माता जी गिर गई, उनकी टांग टूट गई। मेरे पिता जी घर पर नहीं थे। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाना पड़ा। उन्हें चौबीस घंटे ध्यान की आवश्यकता थी।
मुझे तुम्हारे साथ होना बहुत अच्छा लगता। किन्तु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। मुझे आशा है कि तुम मुझसे और गुस्सा नहीं होगे। अपने माता-पिता को मेरी शुभकामनाएं देना। मैं किसी दिन तुम्हारे घर आऊंगा।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा विश्वासपात्र,
तरलोक चन्द
Answer:
Soory but I not understand questions
Explanation:
So can you explain question