Computer Science, asked by birendrapratap738843, 10 months ago

o level complete karne baad private company kitni salary de sakti hai please tell me friends​

Answers

Answered by 1886kumar4
3

Answer:

संस्थान यानी कि National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) देश में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित संस्था है। इसका एक मात्रा उद्देश्य देश की कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाना मात्रा है। NIELIT को पहले DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) के नाम से जानते थे। A Level, B Level, CCC जैसे कोर्सों की तरह ही O Level कोर्स भी NIELIT के द्वारा ही कराया जाता है। ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स की मान्यता किसी विश्वविद्यालय द्वारा कराये गए CS डिप्लोमा के बराबर ही होती है। ओ लेवल कोर्स का पाठ्यक्रम 01 वर्ष का होता है। जिसकी पढ़ाई प्रक्रिया सेमेस्टर सिस्टम के तरह ही होती है। O Level कोर्स में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के फाउंडेशन सिलेबस की जानकारी दी जाती है। हम अपने इस लेख में बताएँगे कि क्या होता है ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स डिटेल्स के बारे में कि ओ लेवल सर्टिफिकेट, ओ लेवल कोर्स सिलेबस तथा ओ लेवल कोर्स फीस क्या है।

Similar questions