Hindi, asked by Vhabani07, 6 months ago

(ओ) व्याकरण किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by samkalin
1

वह विद्या जिसके अंतर्गत बोलचाल और साहित्य में प्रयुक्त भाषा के स्वरूप, उसके गठन, अवयवों तथा प्रकारों, उनके पारस्परिक संबंधों और रचनाविधान तथा रूप परिवर्तन का विवेचन किया जाता है।

2.

भाषा संबंधी नियमों से संबद्ध पुस्तक।

in English it is grammar

Answered by Braɪnlyємρєяσя
9

हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में बोलने, पढ़ने और लिखने के लिए जो शास्त्र हमें नियम बताते हैं उसे ही हिंदी व्याकरण कहते हैं।" किसी भी भाषा के अंग प्रत्यंग का विश्लेषण तथा विवेचन व्याकरण कहलाता है। व्याकरण वह विद्या है जिसके द्वारा किसी भाषा को शुद्ध बोला, पढ़ा और शुद्ध लिखा जाता है।

Similar questions