Hindi, asked by arjumishra2111, 5 months ago

objective of feature writingin in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
4

फीचर लेखन क्या है? (What is Feature Writing in Hindi)” फीचर लेखन एक अच्छी पत्रकारिता है। एक उत्तम फीचर उसे ही माना जाता है जो उचित विषय पर आधारित हो, आकर्षक रूप में तथ्यों को प्रस्तुत करे, शैली में शालीनता हो तथा पत्र-पत्रिका में अपनी पहचान बनाये रखे। फीचर लेखन (Feature Writing) में यह अपेक्षा की जाती है की वह सहज एवं उचित शब्दों का प्रयोग कर लेखनी को एक छोटी नदी के समान मंद गति प्रदान करें। “फीचर लेखन क्या है?

” फीचर लेखन (Feature Writing) के आकर प्रकार पर भी धयान देने की जरूरत होती है। फीचर (Feature) बहुत बड़े आकर का नहीं होना चाहिए, पर विषय-वास्तु के अनुरूप इसका विस्तार किया जा सकता है। फीचर लेखन (Feature Writing) में भाषा (Language) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। कहावतों एवं मुहावरों का प्रयोग भी फीचर लेखन (Feature Writing) में किया जा सकता है।

Similar questions