Hindi, asked by jeswainlonima, 1 year ago


Odd even rule kaha tak safal raha paksh ya vipaksh me likhen

Answers

Answered by Chirpy
1

       सड़कों पर प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने ऑड और इवन की नीति चलायी है।  ट्रैफिक जैम न हो इसलिए भी इसे अपनाया गया है। इसका एक और मकसद है कि एक ही समय पर अत्यधिक कारें सड़क पर न चलें। वे अपने ऑड और इवन नंबर के अनुसार ऑड और इवन तारीख पर सड़क पर चलें। साइकिलों, पैदल चलने वालों और महिलाओं, को अतिरिक्त सम्मान दिया गया है। सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक सबको इस नियम का पालन करना है।

      यह नीति अच्छी है पर एक ही नीति से इतने सारे मकसद पूरे करना संभव नहीं है। इस नीति से साइकिल वालों, पैदल चलने वालों और महिलाओं को काफी सुविधा प्राप्त हुई है। प्रदूषण में भी कुछ कमी हुई है। पर वीआईपी गाड़ियों, महिला ड्राइवर्स की गाड़ियों आदि में कुछ अंतर न होने से अधिक कमी नहीं हुई है। साथ ही अन्य कारणों से होने वाले प्रदूषण में कोई कमी नहीं हुई है।



Similar questions