Hindi, asked by rohan1432sathe, 11 months ago


OEHD
'मैं चिड़िया बोल रही हूँ
इस विषय पर स्वयंप्रेरणा
से लेखन कीजिए।
8PTHFE
अतरजाल की सहायता लेकर कोई कविता पढिए और निम्न मददों के आधार पर आशय स्पष्ट कीजिए

वि का नाम
कविता का विषय
केंद्रीय भाव
कविता का संदेश
आँगन में​

Answers

Answered by bhatiamona
6

मैं चिड़ियाँ बोल रही हूँ इस विषय पर स्वयं प्रेरणा से लेखन कीजिए।

मैं छोटी चिड़ियाँ आज अपनी कहानी सुनाने जा रही हूँ | आज मैं आपको बताती हूँ , मुझे क्या क्या पसंद था | मुझे बाहर खेलना बहुत पसंद था | मुझे आसमान में उड़ना बहुत पसंद था | दूर-दूर तक घूमना और ऊँचा उड़ना मुझे सब पसंद था |

 एक दिन धोखे से मुझे एक इंसान अपने साथ ले गया | उसने मुझसे दोस्ती की | मैं उसकी दोस्ती में विश्वास कर लिया | मैं उसके साथ उसके घर चली गई | उस इंसान ने मुझे एक पिंजरे में बंद कर दिया | मैंने उसे बोला मुझे जाने दो मुझे अपने घर जाना पर उसने मेरी बात नहीं सुनी | मेरा उस पिंजरें में बिलकुल मन नहीं लगता था | वह मुझे खाने के लिए बहुत कुछ देता था पर मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता था | यह थी मेरी कहानी थी | मनुष्य ने मुझे सारी उम्र कैद बना कर लिया |

Similar questions