OEHD
'मैं चिड़िया बोल रही हूँ
इस विषय पर स्वयंप्रेरणा
से लेखन कीजिए।
8PTHFE
अतरजाल की सहायता लेकर कोई कविता पढिए और निम्न मददों के आधार पर आशय स्पष्ट कीजिए
।
वि का नाम
कविता का विषय
केंद्रीय भाव
कविता का संदेश
आँगन में
Answers
Answered by
6
मैं चिड़ियाँ बोल रही हूँ इस विषय पर स्वयं प्रेरणा से लेखन कीजिए।
मैं छोटी चिड़ियाँ आज अपनी कहानी सुनाने जा रही हूँ | आज मैं आपको बताती हूँ , मुझे क्या क्या पसंद था | मुझे बाहर खेलना बहुत पसंद था | मुझे आसमान में उड़ना बहुत पसंद था | दूर-दूर तक घूमना और ऊँचा उड़ना मुझे सब पसंद था |
एक दिन धोखे से मुझे एक इंसान अपने साथ ले गया | उसने मुझसे दोस्ती की | मैं उसकी दोस्ती में विश्वास कर लिया | मैं उसके साथ उसके घर चली गई | उस इंसान ने मुझे एक पिंजरे में बंद कर दिया | मैंने उसे बोला मुझे जाने दो मुझे अपने घर जाना पर उसने मेरी बात नहीं सुनी | मेरा उस पिंजरें में बिलकुल मन नहीं लगता था | वह मुझे खाने के लिए बहुत कुछ देता था पर मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता था | यह थी मेरी कहानी थी | मनुष्य ने मुझे सारी उम्र कैद बना कर लिया |
Similar questions