Hindi, asked by vivekagrawal67843, 6 months ago

official letter writing in hindi
those who will give the write and will be marked as brainlist​

Answers

Answered by sainasharma10
1

Answer:

Hey I have your answer so if the answer is correct so please Mark me as brainliest and follow me also.

XYZ, (Your name)

______ (House number and street/ locality name)

नई दिल्ली। (name of the state)

दिनांक: (date)

सेवा में,

पोस्ट मास्टर,

करोलबाग डाकघर,

नई दिल्ली

विषय: डाकिया की लापरवाही

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र के डाकिया के बारे मे अवगत कराना चाहता हूँ वह पत्र, पार्सल, मनीआर्डर समय पर नही पहुचाता है। मनीआर्डर के पैसे बहुत दिनो तक अपने पास रखता है और कभी - कभी इस पैसे को खुद उपयोग कर लेता है। बिना किसी को बताए दरवाजे पर पत्र फेकना, पत्र किसी बच्चे को पकङा कर निकल जाना। लोग उस डाकिया के लापरवाही से बहुत परेशान हो चुके है। वह अलग - अलग लोग से मनीआर्डर और पार्सल पहुँचाने के बदले कमीशन माँगता है।

ये संबंधित बाते हमलोग की परेशानी बनी हुई है। पत्र देर मिलने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पङ रहा है। आपसे अनुरोध है कि हमारी समास्या का समाधान निकाले । डाकिए को उसका काम ईमानदारी से करे ताकि आम लोगो को परेशानी का सामना न करना पङे।

हम आशा करते है कि हमारी परेशानी का अवश्य हल निकालेंगे।

धन्यवाद

आपका विश्वासी,

XYZ (अपना नाम)

your address.

Date

Explanation: Mark me as brainliest and follow me.

Similar questions