Hindi, asked by pariborob, 19 days ago

offline padhai par kuch point likhiye Hindi mein ​

Answers

Answered by ӋօօղցӀҽҍօօղցӀҽ
1

ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चा घर में किसी सहज जगह पर बैठकर आसानी से पढ़ाई कर सकता है। ऐसे में बच्चे भीषण गर्मी से बच सकते हैं और घर में खुद को हाइड्रेट भी आसानी से कर सकते हैं। बच्चे घर बैठे पढ़ाई में अपनी पूरी एनर्जी का इस्तेमाल ठीक से कर सकते हैं। साथ ही बच्चे जंक फूड्स के सेवन से भी बच सकते हैं।

जिस तरह वास्तविक कक्षा में जो उत्साह का वातावरण होता है यहाँ उस वातावरण का अभाव होता है। एक जीवंत कक्षा या लाइव क्लास में जो आनंद का माहौल होता है, ऑनलाइन अध्ययन में उस माहौल की कमी होती है। यहाँ पर एक शिक्षक और छात्र एक दुसरे से केवल एक ही विषय को लेकर बातचीत और चर्चा कर सकते है।

Answered by ImpressAgreeable4985
0

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

सरकार ने कहा है कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी.

Similar questions