Hindi, asked by omkar35893, 1 month ago

ऑफिस के बड़े बाबू ने लेखक के साथ क्या किया? *​

Answers

Answered by shishir303
4

ऑफिस के बड़े बाबू ने लेखक की टांग के टूटे हिस्से को जोर से दबाया।

✎... ‘भगवान बचाए इन हमदर्दों से’ से व्यंगचित्र में जब लेखक का एक्सीडेंट हो गया तो लेखक को एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। लेखक की टांग फ्रैक्चर हो गई थी और उसकी टांग पर प्लास्टर चढ़ा था। एक दिन लेखक के ऑफिस के बड़े बाबू छोटे बाबू के साथ आए और उस समय लेखक सो रहा था। लेखक को सोया जानकर बड़े बाबू सोचने लगे कि यदि लेखक नें उन्हें नहीं देखा तो कैसे पता चलेगा कि वह मिलने आए थे। इसलिए बड़े बाबू लेखक को जगाने के लिए जोर से हिलाने लगे, लेकिन जब लेखक की आँख नहीं खुली तो बड़े बाबू ने लेखक की टांंग के टूटे हिस्से को जोर से दबाया। टांग दबाते ही लेखक दर्द के कारण जोर से चिल्लाते हुए उठ बैठा। तब बड़े बाबू ने मुस्कुराते हुए लेखक से पूछा कि अब दर्द कैसा है?

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions