Geography, asked by einstein82, 10 months ago

ऑगस्टा पिनोशे ने चिली का राष्ट्रपति बनने के पश्चात किस प्रकार के कार्य किए ?

class 9

please provide me answer in hindi​

Answers

Answered by kjjio
1

Answer:

जनरल ऑगस्तो पिनोशे को चिली के तानाशाह के रुप में जाना जाता है. उन्होंने चिली पर 17 साल तक शासन किया.

उन्होंने सल्वाडोर एलेंडे की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई मार्क्सवादी सरकार का तख़्तापलट करने में सेना का नेतृत्व किया था.

इस तख़तापलट के बाद हिंसा और क्रूरता का जो दौर चला उसने दुनिया को हिला कर रख दिया था.

1973 के सितंबर महीने में इस तख़्तापलट का विरोध करने वाले हज़ारों लोगों को सेंटियागो के नेशनल फ़ुटबॉल स्टेडियम में बंद कर दिया गया और इनमें से कई लोगों को बाद में मौत के घाट उतार दिया गया.

काला चश्मा पहनने वाले पिनोशे ने जब सत्ता संभाली तो संसद को स्थगित कर दिया गया और चुनावों पर रोक लगा दी गई.

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions