Hindi, asked by eshujoshi901, 2 months ago

'ऑक्सीजन की कमी से मचा हाहाकार ' पर कविता लिखिए​

Answers

Answered by 184ankitaexpert
2

ऑक्सीजन नहीं किया हाहाकार मच गई बारंबार

ऑक्सीजन है सब की जरूरत बचाए इसको अपना का ख्याल रखें और अपना भी ख्याल रखें

जान है तो जहान है

Answered by thakursingh7869
2

Explanation:

मिलकर आज ये कसम खाते हैं,

पर्यावरण को स्वच्छ बनाते है।

मिलकर आज ये कसम खाते हैं,

प्रदूषण को दूर भगाते हैं।

मानव तूने अपनी जरूरतों के लिए,

वातावरण को कितना दूषित किया है,

फिर भी पर्यावरण ने तुझे सब कुछ दिया है।

प्राण दायनी तत्वों जल, वायु और मिट्टी से,

हमारा जीवन का उद्दार किया है।

फिर भी मानव पेड़ काटता है,

अपने जीवन को संकट में डालता है।

पर्यावरण न होता तो जीवन मे रंग कहाँ से होते,

पर्यावरण को स्वच्छ बनाये हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।

आओ मिलकर कसम खात हैं,

पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं।

आज मिलकर कसम खाते है,

प्रदूषण को दूर भगाते हैं।

Similar questions