ऑक्सीजन के महत्व पर बात करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद लिखें in hindi language
Answers
Explanation:
दो दोस्त थे एक का नाम हर्षित था और दूसरे का अनिमेष वे लोग ऑक्सीजन को लेकर संवाद कर रहे थे
पहले अनिमेष हर्षित से कहता है कि ऑक्सीजन की मात्रा दिन पर दिन कम होती जा रही है और पोलूशन भी तेजी से बढ़ रहा है मैंने सुना है कि बहुत से ऐसे मरीज है जो सांस नहीं ले पाने की वजह से मर जा रहे हैं उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जा रहा है
हर्षित :हां निवेश इसका क्या कारण है कि लोग भारी मात्रा में पेड़ काटते चले जा रहे हैं अपनी सुविधा के लिए बिना कुछ सोचे समझे उसे निस्वार्थ ही मार डालने हैं पेड़ काटने के बाद उसे दोबारा कभी भूल कर भी नहीं लगाते हैं देखना एक दिन ऐसा अंजाम बहुत बुरा होगा
अनिमेष : भाई मैंने तो अभी कल ही एक पेड़ लगाया था अपने मामा के साथ मिलकर
हर्षित :हां मैंनेतुम्हारे जैसे और लोगों को भी देखा है जो पेड़ लगाने के बहुत शौकीन होते हैं लेकिन एक बार लगा देने के बाद उनकी देखभाल नहीं करते हैं क्या तुम आज उसे पानी देने गए थे
अनिमेष :नहीं भाई लेकिन आज से मैं तुम्हें वादा करता हूं कि मैं जो भी पेड़ लगाऊंगा उसकी देखभाल भी करूंगा
हर्षित : भाई अगर तुम तुम्हारी जैसी सोच सकती हो जाए तो फिर या धरती का विनाश होने से बच जाए
अनिमेष :अच्छा मित्र अब मैं कल मिलता हूं
हर्षित : बाय
Explanation:
कोरोना की दूसरी लहर ने भारत के हेल्थकेयर सिस्टम को पस्त कर दिया है. बड़ी तादाद में लोगों को तुरंत इलाज की ज़रूरत पड़ रही है. लिहाजा लोग बदहवासी में तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं.
इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैला कर इनमें से कुछ लोगों को बेहद ख़तरनाक तरीकों से गुमराह किया जा रहा है.
मिसाल के तौर पर लोगों को ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल बढ़ाने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जो बिल्कुल कारगर नहीं हैं.
नेबुलाइज़र से नहीं मिलती ऑक्सीजन
इस वक्त पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन इस बीच खुद को डॉक्टर बताने वाला एक शख्स सोशल मीडिया पर एक वीडियो को बड़ी तेजी से वायरल कर रहा है.
विज्ञापन
इस वीडियो में यह कथित डॉक्टर यह दावा कर रहा है कि नेबुलाइज़र ऑक्सीजन सिलेंडर का काम कर सकती है. नेबुलाइज़र एक ऐसी मशीन होती है जिसके ज़रिये मरीज़ सांस खींच कर दवा अपने शरीर में पहुंचाती है. दवा स्प्रे में तब्दील हो जाती है और मरीज़ इसे सांस खींच कर अंदर लेता है.